Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shop Viral Video – ऐसा क्या हुआ की दुकान में घुसते ही क्यों नाचने लगे? आखिर क्या है माजरा

By
On:

Shop Viral Video – आज कल मार्केटिंग के नए-नए तरीके आ गए हैं। दुकानदार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की स्किम लेकर आ रहे हैं। ऐसे में कंपनिया लोगों से फनी और क्रिएटिव एक्टिविटिज़ भी करवाती है। कंपनियां अपने ग्राहकों को कुछ टास्क देती है जिसे पूरा करने पर आपको वह अपना प्रोडक्ट फ्री देगी या आपको कोई अच्छा सा ऑफर देगी। ऐसा ही एक वीडियो हाल में ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आइसक्रीम कंपनी ने अपने ग्राहकों से काफी फन एक्टिविटी करवाया। वीडियो को देखवने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी।

यह भी पढ़े – Stock Market News – शेयर मार्किट में गिरावाट, सेंसेक्स 440 और निफ्टी 19,700 अंक आया निचे,

फ्री आइसक्रीम के लिए लोगों ने किया डांस

बता दें कि बेंगलुरु में एक आइसक्रीम कंपनी ने अपने ग्राहकों से फन एक्टिविटी करवाया और उसके बदले उन्हें फ्री में आइसक्रीम खिलाया। कंपनी ने ये ऑफर आइसक्रीम डे पर रखा था। आइसक्रीम डे हर साल जुलाई के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इसी क्रम में बेंगलुरु के कॉर्नर हाउस आइसक्रीमके इंदिरानगर ब्रांच में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर रखा। ऑफर ये था कि जो भी उनके स्टोर से काउंटर तक डांस करते हुए आएगा कंपनी उसे फ्री में एक स्कूप आइसक्रीम खिलाएगी।

यह भी पढ़े – इंडोनेशिया में ट्विटर का नया नाम X.com को अश्लील वेबसाइट बताकर किया ब्लॉक,

यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट्स

ऑफर सुनकर कई ग्राहकों ने डांस कर दिखाया और उन्हें फ्री में आइसक्रीम खाने को मिला। लोग अपने अलग-अलग अंदाज में डांस करते हुए काउंटर तक गए। इस पूरे फन एक्टिविटी का वीडियो दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। जो कि सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने पूछा कि क्या ये ऑफर अभी भी है? कुछ लोगों ने कहा कि लोग फ्री के समान के लिए नाचने के लिए भी तैयार हो जा रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Shop Viral Video – ऐसा क्या हुआ की दुकान में घुसते ही क्यों नाचने लगे? आखिर क्या है माजरा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News