Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sholay In Hollywood – अगर हॉलीवुड में बनी शोले तो ये होंगे किरदार 

By
On:

देखेंगे बसंती गब्बर और ठाकुर के हॉलीवुड किरदार 

Sholay In Hollywood1975 में बॉलीवुड में बनी शोले फिल्म हर किसी ने देखी है उस फिल्म का एक दौर था जिसे लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म के डायलॉग लोगों को मुँह जुबानी याद हैं तो वहीं फिल्म के किरदार भी आज तक लोगों के दिल में बसे हुए हैं ऐसे में अब अगर हॉलीवुड वाले शोले फिल्म की कॉपी करना चाहे तो किस तरह से किरदार नजर आएँगे इस से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल आज के समय में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी बन गई है जो की हमें कई तरह की क्रिएटिविटी दिखाती है। इसी कड़ी में अब एक यूजर ने AI की मदद से शोले फिल्म के किरदारों को हॉलीवुड अवतार में दिखाया है।

हॉलीवुड में शोले बनती तो कुछ ऐसी होती | Sholay In Hollywood 

अब आप थोड़ा सा गौर फरमाइए की अगर शोले फिल्म हॉलीवुड में बनाई जाती तो इस फिल्म में हॉलीवुड के कुछ एक्टर किस तरह से नजर आएँगे। ऐसे में एक यूजर द्वारा AI की मदद से शोले फिल्म के किरदारों को हॉलीवुड के हीरो हीरोइन से रिप्लेस किया है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एआई-जनरेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि अल पचिनो, रॉबर्ट डि नीरो, केविन स्पेसी, जूलिया रॉबर्ट्स और अन्य जैसे लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता अगर शोले में शामिल होते हैं तो कैसे दिखेंगे। 

Reddit पर शेयर किया गया वीडियो | Sholay In Hollywood 

एक Reddit यूजर द्वारा एक कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया जिसमें लिखा, “क्या होगा अगर शोले हॉलीवुड में बनी होती.” वीडियो में रॉबर्ट डी नीरो को जय के रूप में, अल पचिनो को वीरू के रूप में, जूलिया रॉबर्ट्स को बसंती के रूप में, एंथनी हॉपकिंस को गब्बर सिंह और केविन स्पेसी को ठाकुर बलदेव सिंह के रूप में दिखाया गया है. ऑरिजनल वीडियो पर बिल्कुल सटीक ढंग से एडिटिंग की गई है. हॉलीवुड वर्जन करीब-करीब रियल मालूम पड़ रहा है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Sholay In Hollywood – अगर हॉलीवुड में बनी शोले तो ये होंगे किरदार ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News