Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shocking Video : प्रचंड गर्मी का सबूत, सेना के जवान ने रेत में भून डाला पापड़

By
On:

वीडियो देख उड़ जाएंगे होश 

Shocking Video देशभर में अब गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। धूप की तेज़ चारों ओर अपना प्रभाव जमाए हुआ है, जिससे ज़मीन भी अब तक गरम हो चुकी है। कई स्थानों पर तापमान 45-47 डिग्री के बीच है, जो लोगों को बहुत परेशानी में डाल रहा है। इस उच्च तापमान के बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। यह वीडियो बीकानेर, राजस्थान से है, जहां एक जवान ने दाल के पापड़ को तपती रेत में दबा दिया। रेत इतनी गरम थी कि पापड़ तुरंत ही उसमें भून गया। जवान इस वीडियो के माध्यम से वहां की असहनीय गर्मी का मज़ाक उड़ा रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

उच्च स्तर पर पहुंचा तापमान | Shocking Video 

बिकानेर, राजस्थान में तापमान 47 डिग्री तक उच्च हो गया है। इस तेज गर्मी में, एक जवान ने वहां की तपती रेत पर दाल के पापड़ को भून लिया। यह घटना दिखाती है कि हमारे सेना के जवान, जो देश की रक्षा करते हैं, उन्हें बेहद कठिनाईयों से जूझना पड़ता है, जैसे कि बेहतर गर्मी, बारिश और सर्दी। हालांकि, यह तापमान पूरे उत्तर भारत में बढ़ता हुआ है। दिल्ली, आगरा जैसे शहरों में भी 45-47 डिग्री का तापमान रह रहा है। इस वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Shocking Video 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इसे साझा करने वाले एकाउंट “be_harami” ने कैप्शन में लिखा है – “इन वीरों को सलाम।” इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं। साथ ही, 68 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Shocking Video : प्रचंड गर्मी का सबूत, सेना के जवान ने रेत में भून डाला पापड़”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News