Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shocking Video – अचानक बड़ी मशीन की चपेट में आई लड़की, वीडियो उड़ा देगा होश  

By
On:

Shocking Videoआज कल काम को आसान बनाने और समय बचाने के लिए बड़े बड़े कारखानों में बड़ी बड़ी मशीन लगाई जाती हैं। लेकिन इन मशीनों को ऑपरेट करने के लिए लोगों की जरुरत पड़ती है। अब ऐसी मशीन कई बार खतरे का सबब भी बनते हुए नजर आती हैं।

ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है जहाँ एक लड़की मशीन के पास कुछ काम कर रही होती है तभी अचानक देखते ही देखते वो मशीन के चपेट में आ जाती है। वीडियो देखने में तो काफी खतरनाक है इसे कमजोर दिल वाले न देखें। 

मशीन में फस गई लड़की | Shocking Video 

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक महिला फैक्ट्री के अंदर काम करती नजर आ रही है. इस दौरान अचानक महिला कर्मचारी मशीन की चपेट में आ जाती है और उसमें बुरी तरह फंस जाती है. ये सब इतना अचानक होता है कि, महिला कर्मचारी खुद को संभाल भी नहीं पाती |

https://twitter.com/PerfectlyCutSho/status/1648998592647159809?s=20

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे अचनाक मशीन में गड़बड़ी के कारण महिला झट उसमें खींची चली जाती है और मशीन के साथ ही गोल-गोल घूमने लगती है. यह भयावह मंजर वाकई किसी की भी हालत खराब कर दे। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Shocking Video 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर यह हैरान कर देने वाला वीडियो @PerfectlyCutSho नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 452K बार देखा जा चुका है. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है |

वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स इस तरह से काम करने को लापरवाही और जोखिम भरा बता रहे हैं।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Shocking Video – अचानक बड़ी मशीन की चपेट में आई लड़की, वीडियो उड़ा देगा होश  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News