Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

DC के मैच में दिल दहला देने वाला हादसा, कैच पकड़ते वक्त भिड़े दो खिलाड़ी

By
On:

DC vs MI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2025 के पहले ही मुकाबले में एक हादसा हो गया. एक ऐसा हादसा, जिसने खिलाड़ियों के साथ ही फैंस की भी धड़कनें थाम दी. मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में फील्डिंग कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी आपस में बुरी तरह टकरा गए. इस टक्कर ने हर किसी को डरा दिया और दोनों खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इसके चलते दिल्ली को दो नए खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारना पड़ा.

रविवार 13 अप्रैल को IPL 2025 के 29वें मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. टीम की ओर से तिलक वर्मा दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं उनका साथ देने के लिए नमन धीर भी पूरा दम लगा रहे थे. ये दोनों दिल्ली के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे थे और तभी टीम पर एक आफत टूट पड़ी. बात 19वें ओवर की है, जब मोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने एक शॉट खेला और इस शॉट के कारण ही दिल्ली के 2 खिलाड़ी टकरा गए.

कैच लेने की कोशिश में भयानक टक्कर
तिलक के शॉट में ताकत नहीं थी और गेंद हवा में उछल गई. कैच का मौका था और इस मौके को लपकने के लिए शॉर्ट थर्ड मैन से मुकेश कुमार, जबकि बैकवर्ड पॉइंट से आशुतोष शर्मा दौड़े. मगर दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा और इसी चक्कर में दोनों की जोरदार टक्कर हो गई. दोनों का सिर आपस में टकराया और पूरा शरीर भी एक-दूसरे से भिड़ गया. कैच तो नहीं हुआ लेकिन टक्कर के बाद मुकेश और आशुतोष मैदान पर ही गिर गए. मुंबई के बल्लेबाजों ने इस बीच 3 रन पूरे कर लिए.

मैदान से ले जाना पड़ा बाहर
दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम तुरंत दौड़ते हुए मैदान पर पहुंची, जहां उन्होंने दोनों की जांच की. मैच में ज्यादा देर रुकावट न हो और चोटिल खिलाड़ियों की सही से जांच हो सके, इसके लिए आशुतोष और मुकेश को मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके चलते दिल्ली को दो सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए उतारना पड़ा. हालांकि, राहत की बात ये रही कि दोनों की चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही. मुकेश तो पारी का आखिरी ओवर डालने मैदान पर लौट भी आए और इस ओवर में एक विकेट भी लेकर लौटे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News