Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिजली बिल का झटका! 3 बल्ब-2 पंखे चलाने पर गरीब मजदूर के घर आया 31 लाख का बिल

By
On:

बिजली बिल का झटका! 3 बल्ब-2 पंखे चलाने पर गरीब मजदूर के घर आया 31 लाख का बिल, बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बिजली विभाग द्वारा एक मजदूर को 31 लाख रुपये का बिजली का बिल भेज दिया गया है. ये बिल सिर्फ 2 महीने का है और घर में सिर्फ दो पंखे और तीन बल्ब ही जलते हैं. 31 लाख रुपये के बिल को देखकर मजदूर का परिवार सदमे में है.

ये भी पढ़े- एक से ज्यादा सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगेगा कोई भी अतिरिक्त शुल्क

जानकारी के अनुसार, शुभलाल सहनी मुजफ्फरपुर के पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत के रहने वाले हैं. मेहनत-मजदूरी करके शुभलाल सहनी पूरे परिवार का पालन करते हैं. बिजली विभाग द्वारा 31 लाख रुपये का बिजली का बिल भेजे जाने से मजदूर काफी परेशान हैं और लगातार बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. बिल जमा नहीं करने की वजह से घर की बिजली भी काट दी गई है.

‘दो महीने पहले ही लगा था स्मार्ट मीटर’

पीड़ित मजदूर शुभलाल सहनी ने बताया कि मेरे घर का बिजली कनेक्शन मेरी पत्नी फूला देवी के नाम पर है. मुझे 31 लाख रुपये का बिजली का बिल भेजा गया है. करीब दो महीने पहले विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाया गया था. इसके बाद कुछ दिनों तक तो घर में बिजली आती रही. लेकिन कुछ दिनों पहले बिजली आना बंद हो गई.

ये भी पढ़े- सेहत के लिए क़ुदरत का ख़जाना है करी पत्ता! फायदे इतने कि जिसे जानकर आप भी रह जायेगे दंग

‘बिजली कटौती से पूरा परिवार परेशान’

20 जून को 400 रुपये रिचार्ज कराने के बाद भी जब बिजली चालू नहीं हुई तो बिजली विभाग गया और ऑफिसर को बताया. तब जाकर पता चला कि करीब 31 लाख रुपये का बिल बकाया है. मेरे घर में सिर्फ 2 ही पंखे और तीन बल्ब जलते हैं. दो महीने पहले करीब 2600 रुपये का बिजली का बिल बकाया था. अचानक से बिल इतना ज्यादा कैसे हो गया. समझ से परे है. गर्मी में बिजली कटौती से पूरा परिवार परेशान है.

बिजली विभाग ने मामले में ये कहा

विद्युत विभाग के जूनियर विद्युत अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि अनियमितता की शिकायत मिली है. मजदूर से लिखित आवेदन मांगा गया है और मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में मीटर रीडर से भी जानकारी ली जा रही है. कभी-कभी बिजली मीटर में भी दिक्कत हो जाती है. जांच के बाद सब कुछ ठीक कर दिया जाएगा.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “बिजली बिल का झटका! 3 बल्ब-2 पंखे चलाने पर गरीब मजदूर के घर आया 31 लाख का बिल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News