Shivraj Singh Chauhan – श्रीराम राजा की नगरी ओरछा में रहेंगे शिवराज

By
On:
Follow Us

बोले दिन में ओरछा में रहते हैं भगवान श्रीराम रात को जाते हैं अयोध्या, सांसद और विधायकों ने बैतूल में किया स्वागत

Shivraj Singh Chauhanबैतूल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर से संत, राजनेता, सेलीब्रिटियों को आमंत्रण दिए गए हैं और बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। कल रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल पहुंचे थे और उनसे जब अयोध्या जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं 22 जनवरी को ओरछा में रहूंगा और भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करूंगा, उनसे प्रार्थना करूंगा कि प्रदेश और देश में सभी का मंगलमय हो।

श्री चौहान ने कहा कि 22 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। और इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि उस दिन ज्यादा लोग ना आएं। इसलिए अयोध्या की दृष्टि को मैं ओरछा से देखूंगा। क्योंकि मान्यता यह है कि दिन में भगवान श्रीराम ओरछा में विराजते हैं और रात को अयोध्या जाते हैं। हम दिन में उनकी पूजा करेंगे और प्रार्थना करेंगे कि सब का मंगल हो।

गौरतलब है कि नागपुर से भोपाल जाते समय श्री चौहान अल्प प्रवास पर बैतूल सर्किट हाऊस पहुंचे जहां सांसद दुर्गादास उइके, विधायक हेमंत खण्डेलवाल, डॉ. योगेश पंडाग्रे, महेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने उनका स्वागत किया। वहीं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एएसपी कमला जोशी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। श्री चौहान ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज चारों तरफ जहां देखो हर मन उल्लास से भरा हुआ है। चारों तरफ आनंद और उत्सव का माहौल है। 22 तारीख को हमारे भगवान श्रीरामलला अब दिव्य और भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाले हैं। 500 साल के संघर्ष के बाद सौभाग्यशाली दिन आ रहा है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संतों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मेरी अपील की है कि इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाएं।

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना में कोई संशय नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद कहा है कि यह योजना जारी रहेगी। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी 3 हजार रुपए कब मिलेंगे को लेकर पूछ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी का काम मांग करना है। लेकिन हम काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की पूरी 29 सीट पर भाजपा की जीत होगी।