Search E-Paper WhatsApp

Shivraj singh : शिवराज सिंह का किसानों को तोहफा,एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी

By
On:

प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दी

भोपाल (ई-न्यूज)। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी। यह प्रस्ताव 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर अनुमोदित हुआ है। इस निर्णय के बाद, मध्यप्रदेश में सोयाबीन एमएसपी पर खरीदी जाएगी।

केंद्र सरकार ने एमपी की डॉ. मोहन यादव सरकार के इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट बैठक में पास करने के बाद मंजूरी दी। किसानों ने सोयाबीन की एमएसपी 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर 20 दिनों से आंदोलन किया था। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 20 सितंबर को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा और ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी मेहनत का पूरा मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषि और किसान कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी गई थी। अब मध्यप्रदेश को भी इस स्कीम में शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार सोयाबीन के दाम जानबूझकर कम रख रही है, जिससे बड़े व्यापारी लाभ में रह सकें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि सोयाबीन के दाम बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए, ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके। कांग्रेस ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाया है कि वे किसानों के साथ छलावा कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News