प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Shivaji Maharaj Jayanti 2023 – बैतूल – कुनबी समाज मंगल भवन से शिवाजी चौक तक निकली विशाल शोभायात्रा जिसके पश्चात शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज के सभी नागरिक बड़ी मात्रा में उपस्थित हुए।
वही विशेष रूप से सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, बैतूल कांग्रेस विधायक निलय डागा, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, बीजेपी जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख एवं समाज के सभी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
- Also Read – Saanp Aur Doggy Ka Video – कुत्ते से भिड़ना सांप को पड़ गया महंगा, आखिर में हो गया बुरा हाल
जिला अस्पताल परिसर में अंकुरित आहार वितरण | Shivaji Maharaj Jayanti 2023
क्षत्रीय लोन्हारी कुंबी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, जिला सचिव प्रवीण ठाकरे, जिला कोषाध्यक्ष नामदेव बारस्कर ने बताया कि छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर सुबह जिला अस्पताल परिसर में अंकुरित आहार वितरण किया गया। इसके पश्चात शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का समापन शिवाजी चौक पर हुआ और यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन | Shivaji Maharaj Jayanti 2023
इसके पश्चात शिवाजी आडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जयंती के उपलब्ध में शाम को संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में समाज की 13 इकाई शामिल हुई जिसमें बैतूल, बडोरा, आठनेर, आमला, मुलताई, भैंसदेही, महिला संगठन बैतूल, जिला सलाहकार समिति, पूर्व सैनिक समिति, नारी उत्थान समिति, प्रभात पट्टन, घोड़ाडोंगरी, सारनी सहित समस्त कुंबी समाज बैतूल शामिल हुआ।
कार्यक्रम में समाज के राजेश कारे, नवीन वागद्रे, सुनील पांसे, नीरज गलफट, प्रकाश धोटे, तरूण ठाकरे, अजीत महाले, सहदेव मानकर, रवि माकोड़े, डॉ. प्रताप देशमुख, शालेश्वर राव गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।