Shiv Thakre On Relationship With Nimrit: ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच हमेशा एक क्लोज बॉन्ड देखा गया है. अब शिव ने निमृत संग अपने रिश्ते पर बात की है. ‘बिग बॉस 16’ के Shiv Thakre ने पार्टी के दौरान Nimrit gaur को किया प्रोपोज़, मंडली वाले देख कर हो गए दंग,
यह भी पढ़े - Chanakya Niti- महिलाओं को अपने वश में करने ये 4 तरीके, 2 मिनिट में हो जायगी आपके प्यार में पागल
Shiv Thakre ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप बने थे. उनकी ‘बिग बॉस’ की जर्नी को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया था. ‘बिग बॉस’ में अब्दू रोजिक के साथ उनका क्यूट बॉन्ड, Priyanka Chahar Choudhary के साथ उनकी खटपट हो या फिर Archana Gautam के साथ लड़ाई हो, शिव अक्सर चर्चा में रहे. यही नहीं, Nimrit Kaur Ahluwalia के साथ उनके बॉन्ड को भी लोग काफी पसंद करते थे और उनके फैंस अपने ‘शिवृत’ को कपल के रूप में देखना चाहते हैं. हालांकि, इस पर शिव का क्या कहना है, आइए जानते हैं.
निमृत संग रिश्ते पर बोले Shiv Thakre

Shiv Thakre और निमृत के बॉन्ड को देखकर लोग ऐसा मानने लगे थे कि उनके दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार पनप रहा है. पब्लिक उन्हें रोमांटिक तौर पर एक साथ देखना चाहते हैं, लेकिन शिव इस बॉन्ड को सिर्फ दोस्त बताते हैं. शिव ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, “ये रोमांटिक बोलने से नहीं होता है. दिल में घंटी बजनी चाहिए. हमारे दिल में हम घंटी अलग बजाते हैं. कभी टपली देते हैं, कभी टांग खिंचाई करते हैं. वो बॉन्ड अलग है. ये दोस्ती वाला बॉन्ड है.”
Shiv Thakre ने आगे कहा, “हम ये वीडियोज भी देखते हैं तो बहुत हंसते हैं, लेकिन हां हमारा बॉन्ड है, जो बहुत प्यारा है. इमोशनली मैंने उससे काफी कुछ शेयर किया है. मेरे आंख में जब चोट लगी थी, तब उसने बहुत केयर की थी मेरी. हमारा बॉन्ड दोस्ती वाला है. गिटार वाला नहीं है. अगर ऐसा होता तो मैं डंके की चोट पर ये बात बोलता.”

यह भी पढ़े - Chanakya Niti: भूल कर भी ना करें ऐसी महिलाओं से शादी, वरना पड़ सकता है भरी
Shiv Thakre का वर्क फ्रंट
‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनर-अप बनने के बाद शिव के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 12) में भी नजर आएंगे.