मुलताई – Shiv Puran Katha – जिला मुख्यालय पर होने जा रहे मां ताप्ती श्री शिव महापुराण कथा का सर्वप्रथम आमंत्रण पवित्र नगरी में मां ताप्ती को दिया गया है। इसके लिए आयोजन समिति द्वारा मुलताई के ताप्ती तट स्थित मंदिर पहुंचकर मां के चरणों में आमंत्रण पत्र रखा गया एवं महाआरती का आयोजन किया गया। आयोजन समिति ने बताया कि मां ताप्ती को पहला आमंत्रण दिया गया है। शिव पुराण कथा में मां ताप्ती जल लाया गया है जिसकी पूजा अर्चना की जाएगी।
12 दिसम्बर से होगी कथा(Shiv Puran Katha)
सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के राजेन्द्र ठाकुर तथा सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी 12 दिसबंर को बैतूल में प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से मां ताप्ती श्री शिव महापुराण कथा का वाचन होने जा रहा है। जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है। शिव महा पुराण कथा में सर्वप्रथम मां ताप्ती को आमंत्रण दिया जा रहा है।
मुलताई पहुंचे समिति सदस्य(Shiv Puran Katha)
इसके लिए शिव महापुराण समिति के सदस्य मुलताई पहुंचे।मुलताई पहुंचने पर सर्वप्रथम समिति के सदस्यों का मुख्य मार्ग पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास स्वागत किया गया। इसके बाद सभी एकत्रित होकर मां ताप्ती के मंदिर पहुंचें। जहां मां ताप्ती के चरणों में निमंत्रण पत्र रखा गया।जिसके बाद ताप्ती तट पर महाआरती का आयोजन किया गया।