Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shilpa Shetty Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पहुंचे बॉम्बे हाई कोर्ट, 60 करोड़ के फ्रॉड केस में मांगी राहत

By
On:

Shilpa Shetty Raj Kundra Case: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। इस बार मामला किसी फिल्म या बिजनेस विवाद का नहीं बल्कि 60 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है और अब कोर्ट में क्या चल रहा है।

60 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में 60.4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत जुहू के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दर्ज कराई है, जो Lotus Capital Financial Services के डायरेक्टर हैं। आरोप है कि शिल्पा और राज ने Best Deal TV नाम की कंपनी से लगभग 60 करोड़ रुपये पर्सनल इस्तेमाल के लिए निकाल लिए।

हाई कोर्ट में लगाई गुहार

इस केस में शिल्पा और राज कुंद्रा ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में राहत की गुहार लगाई है। उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। दोनों ने कोर्ट से FIR को रद्द करने की अपील की है। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि जब तक याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक पुलिस चार्जशीट दाखिल न करे और कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के पास पहुंचा केस

मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस अब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया है। शिल्पा शेट्टी से इस केस में चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। यह पूछताछ उनके घर पर ही की गई थी। जांच एजेंसी अब इस पूरे मामले में धोखाधड़ी के लेनदेन और कंपनी से जुड़े दस्तावेज़ों की जांच कर रही है।

20 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

सोमवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंकर की बेंच के सामने हुई। हालांकि, कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर तय की है। तब तक शिल्पा और राज कुंद्रा को अंतरिम राहत मिली हुई है। अब सभी की निगाहें इसी अगली तारीख पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि FIR रद्द होगी या केस आगे बढ़ेगा।

Read Also:8th Pay Commission: मेहनती कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा इनाम, सैलरी प्राइवेट सेक्टर जैसी होगी!

पहले भी विवादों में रह चुके हैं राज कुंद्रा

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राज कुंद्रा कानूनी विवाद में फंसे हों। इससे पहले भी वह पोर्नोग्राफी केस में चर्चा में आ चुके हैं। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने हमेशा कहा है कि उनका इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। अब देखना होगा कि बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला इस बार उनके लिए राहत लाता है या नहीं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News