Shikshak Sangh – भोपाल ब्यूरो खबरवाणी – विभिन्न मांगों को लेकर आदर्श प्रेरक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के द्वारा भोपाल के छोटे तालाब स्थित नीलम पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को लेकर उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही महापंचायत बुलाकर उनके नियमितिकरण एवं अन्य समस्याओं का निराकरण करें।

आदर्श प्रेरक शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रवक्ता मोहित गर्ग धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान प्रेरक शिक्षक संघ द्वारा श्री गर्ग को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया।

श्री गर्ग ने उनसे चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में चर्चा कर प्रेरक शिक्षक संघ की मांगें उनके सामने रखी जाएंगी। मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस कमिश्रर श्री मुक्तार को भी प्रेरक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 24 हजार से अधिक प्रेरक शिक्षक हैं और उनकी मांगें लंबे समय से चली आ रही हैं। इस प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में प्रदेश से लगभग 2 हजार से अधिक प्रेरक शिक्षक उपस्थित हुए।
