Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शिबू सोरेन को मिले भारत रत्न, इरफान अंसारी और पप्पू यादव ने उठाई मांग  

By
On:

रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू सोरेन के निधन के बाद, उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठी है। झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह मांग कर कहा कि शिबू सोरेन क्रांतिकारी और गरीबों की आवाज़ थे, और वह इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं।
सोरेन सरकार में मंत्री अंसारी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से एक ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। उन्होंने शिबू को एक आंदोलनकारी और गरीबों के मसीहा के रूप में याद किया। अंसारी के अलावा, बिहार के सांसद पप्पू यादव ने भी शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News