देखें कितने अच्छे से मुँह से कैमरा पकड़ कर घूमी शेरनी
Sherni Ka Video – जंगल से जुड़े हैरतअंगेज नजारों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर अक्सर जंगल की ओर जाते हैं और वहां अपना कैमरा सेटअप करके वीडियो शूट करते हैं। लेकिन अब जानवर भी इन्हे भांप लेते हैं और इनके नजदीक पहुंच जाते हैं।
अब सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शेरनी दबे पांव फोटोग्राफर की ओर बढ़ती है और अपने जबड़े में कैमरा दबोच लेती है। इसके बाद वो सीधा कैमरा मुँह से पकड़ कर के दौड़ लगा देती है और यहाँ वहां भागती है.गौर करने वाली बात ये है की कैमरा उस वक्त ऑन होता है और सब कुछ रिकॉर्ड हो रहा होता है।
कैमरा लेकर भागी शेरनी | Sherni Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस जंगल से जुड़े वीडियो में आप देख सकते हैं की फोटोग्राफर जंगल के दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है तभी शेरनी वहां आ जाती है और उसका कैमरा मुंह में दबा लेती है. देखते ही देखते वो वहां से भाग जाती है |
शेरनी कैमरा मुंह में दबाए तेज दौड़ लगा रही होती है और सारा नजारा कैमरे में कैप्चर भी हो रहा होता है. दूसरी ओर फोटोग्राफर शेरनी के पीछे अपनी गाड़ी भगाता है ताकि उसका कैमरा उसे वापस मिल सके. इस दौरान शेरनी ने खुद का शानदार वीडियो शूट कर लिया।
Lion steals camera and creates the greatest POV in history. pic.twitter.com/IyzdpaGxg4
— CLIPS (@yourclipss) September 6, 2023
वायरल हुआ वीडियो | Sherni Ka Video
इस वीडियो को @yourclipss नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है: ‘शेरनी ने कैमरा चुराया और वीडियो रिकॉर्ड किया.’