Sherni Ka Video – इंटरनेट के इस दौर में आए दिन सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे में वीडियो जंगल और जंगली जानवर से जुड़ा हो तो लोग उसे देखना काफी पसदं करते हैं। जंगल की दुनिया उस समय खतरनाक हो जाती है जब यहाँ से जंगली जानवर ज्यादा करीब आ जाएं। ऐसा ही कुछ दृश्य उस समय कैमरे में कैद हो गया जब जंगल सफारी पर गई पर्यटकों की गाड़ी पर हमला बोल देती है। और गाडी में मौजूद पर्यटकों की हालत ख़राब हो जाती है।
वीडियो देख उड़ जाएंगे होश(Sherni Ka Video)
जंगली जानवरों के मूड के बारे में कभी भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ये वीडियो इस बात का सबूत देता है. वीडियो में एक शेरनी को दूर से भागते हुए आते देखा जा सकता है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि हर कोई चौंक जाता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…
गाड़ी में घुस गई शेरनी(Sherni Ka Video)
जंगल में सफारी कर रहे लोगों को तब जोर का झटका लगा जब उनके वाहन के अंदर एक शेरनी घुस गई. रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि शेरनी अपने मुंह से पर्यटकों को कुरेदने लगती है. हालांकि कुछ लोग शेरनी से डरने के बजाय उसे प्यार करने लगते हैं. वीडियो देखकर लग नहीं रहा कि किसी टूरिस्ट को कोई नुकसान पहुंचा होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Sherni Ka Video)
महज 18 सेकेंड के इस वीडियो को 5.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक तो हजारों ने शेयर भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं देते दिखाई दिए. कुछ ने इसे हमला कहा तो कुछ वीडियो देखकर खौफजदा नजर आए.