Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sherni Ka Video – जंगल सफारी कर रही गाड़ी में घुस गई शेरनी, पर्यटकों के हो गए हाल बेहाल  

By
On:

Sherni Ka Videoइंटरनेट के इस दौर में आए दिन सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे में वीडियो जंगल और जंगली जानवर से जुड़ा हो तो लोग उसे देखना काफी पसदं करते हैं। जंगल की दुनिया उस समय खतरनाक हो जाती है जब यहाँ से जंगली जानवर ज्यादा करीब आ जाएं। ऐसा ही कुछ दृश्य उस समय कैमरे में कैद हो गया जब जंगल सफारी पर गई पर्यटकों की गाड़ी पर हमला बोल देती है। और गाडी में मौजूद पर्यटकों की हालत ख़राब हो जाती है। 

वीडियो देख उड़ जाएंगे होश(Sherni Ka Video

जंगली जानवरों के मूड के बारे में कभी भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ये वीडियो इस बात का सबूत देता है. वीडियो में एक शेरनी को दूर से भागते हुए आते देखा जा सकता है. लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि हर कोई चौंक जाता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो  को जरूर देखें…

https://twitter.com/OTerrifying/status/1589946543796150273?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1589946543796150273%7Ctwgr%5E5ca57ee2124259eb76ecf25941aa8ef50967db92%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Flioness-attacking-safari-vehicle-of-tourist-stunning-video-will-confuse-going-viral%2F1438107

गाड़ी में घुस गई शेरनी(Sherni Ka Video

जंगल में सफारी कर रहे लोगों को तब जोर का झटका लगा जब उनके वाहन के अंदर एक शेरनी घुस गई. रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि शेरनी अपने मुंह से पर्यटकों  को कुरेदने लगती है. हालांकि कुछ लोग शेरनी से डरने के बजाय उसे प्यार करने लगते हैं. वीडियो देखकर लग नहीं रहा कि किसी टूरिस्ट को कोई नुकसान पहुंचा होगा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Sherni Ka Video

महज 18 सेकेंड के इस वीडियो को 5.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं लाखों लोगों  ने वीडियो को लाइक तो हजारों ने शेयर भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं देते दिखाई दिए. कुछ ने इसे हमला कहा तो कुछ वीडियो देखकर खौफजदा नजर आए. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News