Sherni Aur Nevle Ki Ladai – एक अकेला नेवला शेरनी के झुंड पर पड़ा भारी,

By
On:
Follow Us

Sherni Aur Nevle Ki Ladai – एक अकेला नेवला शेरनी के झुंड पर पड़ा भारी,

ये भी पढ़े – Premi Premika Ka Video – प्रेमिका के सामने प्रेमी की खुल गई पोल, झूट पकड़ने पर लड़के की कर दी धुलाई,

Sherni Aur Nevle Ki Ladai – शेर को जंगल का राजा माना जाता है, इसलिए उसे शेरनी को जंगल की रानी कहना अनुचित नहीं होगा। कहा जाता है कि शेर से ज्यादा खौंखार शेरनी होती है, वह झुंड के लिए खाना जुटाती है और जब शिकार करने निकलती है, तो उसके आगे कोई और जीव बच नहीं पाता है। लेकिन क्या आपने कभी शेरनी को किसी पिड़ी से जीव के आगे भीगी बिल्ली बनते देखा है? शायद नहीं देखा होगा, लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नेवले के सामने, शेरनी की हालत खराब होते दिख रही है, वह उससे डरकर ऐसे भाग रही है, जैसे वह शेरनी नहीं बल्कि एक भागीदार चूहा हो!

ये भी पढ़े – High Teck Jugaad – कमरे का दरवाजा बंद करते ही बंद  

शेरनी और नेवले की लड़ाई

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक कई शेरनी नेवले को देखते ही उसे घेर लेती हैं. मालूम होता है नेवला किसी बिल में था और बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. उसी समय शेरनियों की नजर उस पर पड़ गई. फिर क्या था उनमें से एक शेरनी नेवले को छेड़ने लगी. मगर नेवला भी हिम्मत दिखाते हुए शेरनी के सामने डट कर खड़ा हो गया. नेवले की इस साहस को देखकर शेरनी पीछे हटने लगी मगर अब नेवले का दिमाग गरम हो चुका था. उसने शेरनी को दौड़ाकर काटना शुरू कर दिया. शेरनी मौका देख वहां से भागने लगी. भागते-भागते उसने उसे झापड़ भी रसीद कर दिया.