Sher or Buffalo ka Video – शेर पर भरी पड़ी तीन भैसे, भगा-भगाकर बजा दी बेंड | देखे वीडियो
यह भी पढ़े – ट्रेन से लटक कर स्टंट मार रहा था शख़्स, फिर आगे जो हुआ उसे देख लोगों ने दूसरों को दी नसीहत | देखे वीडियो
Sher or Buffalo ka Video – आप किसी से भी पूछेंगे कि जंगल का सबसे ताकतवर जानवर कौन है, तो इसके जवाब में आपको केवल शेर का नाम ही सुनने को मिलेगा। इसी वजह से हम शेर को जंगल का राजा भी कहते हैं। शेर के आने का पता चलते ही जंगल के दूसरे जानवर तुरंत वहां से भाग जाते हैं। मगर इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेर पर कोई दूसरा जानवर भारी पड़ गया है।
What a power! pic.twitter.com/ImxmBmlTyI
— The Best (@ThebestFigen) September 12, 2023
यह भी पढ़े – Mansarovar The School – सरोवर की गहराई जैसा करना चाहिए मान – नवनीत गर्ग
भैंस ने शेर को दी शिकस्त
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आमतौर पर आपको देखने को नहीं मिलेगा। आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें शेर दूसरे जानवरों का शिकार करते हुए दिखाई देगा। मगर आपने ऐसा कोई वीडियो शायद ही देखा होगा जिसमें शेर की ही पिटाई हो जाए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर एक भैंस को अपने जबड़ों से पकड़े हुए बैठा है। तभी वहां पर उसके दो साथी आ जाते हैं। भैंस की ऐसी हालत देखते ही एक भैंस को गुस्सा आ जाता है। उसके बाद बिना किसी देरी वो शेर को अपनी सिंह की मदद से उठाकर पटक देता है। केवल 6 सेकंड के इस वीडियो में भैंस उस शेर को दो बार उठाकर पटक देता है।