Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher or Bagh Ka Video: शेर और बाघ की लड़ाई के बीच कुत्ते की एंट्री, फिर जो हुआ उसे देख हूँ जाओगे दंग, वीडियो देखे

By
On:

Sher or Bagh Ka Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता दो जानवरों के बीच लड़ाई को सलटा रहा है। वह जानवर भी ऐसे हैं जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ के वीडियो खूब देखे जाते हैं। उन वीडियोज में कभी जानवरों की मस्ती देखने को मिलती है तो कभी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े – Sunita Baby Dance Video: टाइट सूट में सुनीता बेबी ने किया स्टेज पर आग लगने वाला डांस, बूढ़े बोले आये हाय क्या डांस है,

इनमें कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो सभी बार-बार देखने पर मजबूर कर देते हैं Sher or Bagh Ka Video देखने के बाद भी कई बार हम वीडियो को देखते हैं। ऐसे वीडियो भी आपको बांधे रखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता दो जानवरों के बीच लड़ाई को सलटा रहा है। वह जानवर भी ऐसे हैं जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

कुत्ते ने शेर और बाघ की लड़ाई को खत्म करवाई | Sher or Bagh Ka Video

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ और एक शेर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर अटैक करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच हो रही लड़ाई में एक कुत्ता भी नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह दोनों के बीच की लड़ाई को निपटाने की कोशिश कर रहा है। वह बार-बार बाघ के मुंह को खींच रहा है।

https://twitter.com/i/status/1635715587426103297

यह भी पढ़े – ये New Electric Scooter कर देगी OLA का सफाया, रेंज उड़ा देगी लोग होश, कीमत भी वस होगी इतनी,

ऐसा लगता है कि वह बाघ से कह रहा है, मत लड़ो दोस्त। वहीं शेर भी भागत हुआ नजर आ रहा है। कुत्ता बाघ को खींच रहा है लेकिन ताज्जूब की बात है कि बाघ कु्त्त को कुछ नहीं कर रहा है। कुत्ता दोनों की लड़ाई खत्म करा देता है। ये देख आप चकित हो गए होंगे कि दो शक्तिशाली जानवर को एक साधारण कुत्ता शांत करा देता है।

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि कुत्ते ने शेर और बाघ की लड़ाई खत्म करवाई। ये Sher or Bagh Ka Video कहां का है। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वहीं इस वीडियो की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता है।

Sher or Bagh Ka Video: शेर और बाघ की लड़ाई के बीच कुत्ते की एंट्री, फिर जो हुआ उसे देख हूँ जाओगे दंग, वीडियो देखे
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News