Sher Ka Video : शख्स की गोद में ऐसे बैठा बब्बर शेर मानों पालतू कुत्ता हो 

By
On:
Follow Us

अचानक मारी जोरदार दहाड़ 

Sher Ka Video – यह कहना कि जंगली जानवरों को पालतू समझने की गलती कभी न करें, कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। कब ये खतरनाक शिकारी आक्रामक हो जाएं, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर इस बात को साबित करने वाले कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। आपने इंटरनेट पर जंगली जानवरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिनमें लोग जू में बंद खूंखार शिकारियों को कमजोर समझने की भूल कर बैठते हैं और नतीजा दिल दहला देने वाला होता है। वहीं, कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें इन खतरनाक जानवरों को पालतू बनते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने बब्बर शेर को पालतू जानवर की तरह अपने घर में रखा है और उसे अपनी गोद में बिठाया हुआ है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, वह आपको भी दहला देगा।

शेर पर प्यार लुटा रहा था मालिक (Pet Lion Viral Video) | Sher Ka Video

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्का-बक्का रह गए हैं। वैसे तो भारत में जंगली जानवरों को घर में पालतू बनाने का नियम नहीं है, लेकिन थाईलैंड, यूएई सहित कई देशों में कुछ शर्तों के साथ इन्हें पाला जा सकता है। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग शेर, बाघ, और चीता जैसे खतरनाक जानवरों को पालते नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति विशालकाय शेर को गोद में लेकर सोफे पर बैठा दिख रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शेर भी पूरी तरह आराम से उसकी गोद में बैठा हुआ है।

इस चौंकाने वाले वीडियो को X पर @AMAZlNGNATURE नामक हैंडल से साझा किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “भाई, एक कुत्ता पाल लो। शेर को उसके प्राकृतिक घर में रहने दो।” यह मात्र 21 सेकंड का वीडियो है, जिसे अब तक 20.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 96 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

Source – Internet