Sher ka video: जानवरों के साथ खेलना कितना खतरनाक हो सकता है
जंगली जानवरों के साथ खेलना बेहद खतरनाक हो सकता है, फिर भी कुछ लोग इस खतरे को समझने के बाद भी अपने कारनामे नहीं रोकते। जब ऐसे लोग जानवरों के पास आते हैं तो बिना सोचे समझे उनके साथ खेलने लगते हैं। खुखार बब्बर शेर के बाड़े में हाथ डालना शख्स को पड़ा महँगा, फिर हुआ ये की देख कर आपके छूट जायेगे पसीने।
Sher ka video: जमकर वीडियो हो रहा वायरल

कई बार देखा गया है कि चिड़ियाघर में लोग शेर या चीते के पिंजरे में हाथ डालकर खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शेर के पिंजरे में हाथ डालकर खेलने जाता है और वहां जो कुछ हुआ वो दिल दहला देने वाला है।
Sher ka video: शख्स ने खुखार बब्बर शेर के बाड़े में डाला हाथ
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर अपने पिंजरे में घूम रहा है, जो कि चिड़ियाघर का हिस्सा है। इसी दौरान दो लोग शेर के पास जाकर बैठ जाते हैं। उनमें से एक अपना हाथ बाहर निकालकर मोबाइल से फोटो लेने लगता है। उसे लगता है कि शेर उससे काफी दूर है और कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अचानक शेर उसके पास आता है और अपने पंजे से उसका हाथ हटा देता है, जिससे साफ पता चलता है कि शेर उसे समझा रहा है कि ये अच्छा नहीं है।
Sher ka video: यहाँ देखे वीडियो
शेर के इस इशारे पर वो शख्स तुरंत अपना हाथ खींच लेता है। इससे पता चलता है कि शेर ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उसे सावधान रहने की सलाह दी है। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें बाघ ने एक व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट्स aasanhai008 और health.guru008 पर अपलोड किया गया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है।
5 thoughts on “Sher ka video: खुखार बब्बर शेर के बाड़े में हाथ डालना शख्स को पड़ा महँगा, फिर हुआ ये की देख कर आपके छूट जायेगे पसीने”
Comments are closed.