Sher Ka Video – फोटोग्राफर के पास पहुंचा शेर, अटक गई सांसें   

By
On:
Follow Us

Sher Ka Videoआपने सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो देखें होंगे जिनमे कुछ काफी ज्यादा मजेदार होते हैं तो कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई बार जंगल की दुनिया में ऐसा कुछ हो जाता है की जान खतरे में पड़ जाती।

दरअसल जैसा की आप सभी को पता है शेर जंगल का राजा होता है और जिससे भी इसका अगर सामना हो जाए तो किसी के भी होश फाख्ता हो जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक फोटोग्राफर मजे से जंगल में बैठा हुआ तभी उसके सामने अचानक शेर आ जाता है। 

कैमरे में कैद हुआ दृश्य | Sher Ka Video 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगल का राजा शख्स के पास से आता है. हालांकि, वीडियो में स्पष्ट नहीं होता है कि इसके साथ क्या हुआ है, मगर यह दृश्य काफी डरावना है. सोचिए, जंगल में कोई शख्स मिल घुम रहा हो तभी जंगल का राजा से उसकी मुलाकात हो जाए। 

https://twitter.com/buitengebieden/status/1589010190741164033?s=20

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 12 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मौत को दावत दे रहा है शख्स। 

Source – Internet 

2 thoughts on “Sher Ka Video – फोटोग्राफर के पास पहुंचा शेर, अटक गई सांसें   ”

Leave a Comment