Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Ka Video | शख्स ने बब्बर शेर के बाड़े में हाथ डालने की कर दी गलती, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

By
On:

अंदर हाथ डाल कर वीडियो बनाने की कर रहा था कोशिश

Sher Ka Video वाइल्ड एनिमल्स के साथ खेलना बहुत खतरनाक हो सकता है, फिर भी कुछ लोग इस जोखिम को समझकर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लोग जब जानवरों के पास आते हैं, तो बिना सोचे-समझे उनके साथ मस्ती शुरू कर देते हैं। कई बार चिड़ियाघर में लोगों को देखा गया है कि वे शेर या चीता के बाड़े में जाकर हाथ डालकर खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें उनकी गलती का अहसास होता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति शेर के बाड़े में हाथ डालकर खेलने जाता है, और वहां हुए घटनाक्रम वाकई दिल दहला देने वाले हैं।

शख्स ने अंदर डाला हाथ तभी आ गया शेर | Sher Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शेर अपने बाड़े में घूम रहा है, जो चिड़ियाघर का हिस्सा है। इसी बीच, दो लोग शेर के पास जाकर बैठ जाते हैं। उनमें से एक व्यक्ति हाथ बाहर निकालकर मोबाइल से फोटो लेने लगता है। उसे लगता है कि शेर उससे दूर है और वहां से कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अचानक शेर उसके पास आकर उसके हाथ को पंजे से दूर करता है, जिससे स्पष्ट होता है कि शेर उसे समझा रहा है कि यह अच्छा नहीं है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Ka Video

शेर की इशारा पर व्यक्ति अपना हाथ तुरंत वापस ले लेता है। इससे लगता है कि शेर ने उसे अटकाकर नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की सलाह दी है। पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बाघ ने एक व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया था। यह वीडियो aasanhai008 और health.guru008 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है और इसे लाखों बार देखा गया है।

Source Internet
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News