सोशल मीडिया पर वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
Sher Ka Video – चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर समंदर किनारे जाया करते हैं जहाँ ठन्डे पानी की ठंडक उन्हें आराम महसूस कराती है। अब जिस तरह से इंसान है उसी तरह से जंगली जानवर भी हैं। और सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे कुछ हैरतअंगेज नज़ारे हमें देखने मिल जाते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं जिस तरह से इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बब्बर शेर समंदर किनारे खड़ा हुआ है और लहरों का आनंद उठा रहा रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Automatic Cars – ये 5 ऑटोमैटिक कारें आ रही हैं 6 लाख से कम कीमत में
समंदर की लहरों का आनंद लेता शेर | Sher Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शेर समुद्र की उठती लहरों के करीब खड़ा है। वह काफी शांति से खड़ा लहरों को देख रहा है। वह एक बार को कैमरे की तरफ भी निहारता है लेकिन फिर सीधा देखने लगता है। शेर का यह रवैय्या लोगों को काफी हटकर लगा, क्योंकि जंगल की दुनिया के बादशाह को ऐसे समुद्र की लहरों को निहारते आपने शायद ही देखा होगा।
I don’t know what is going in his life. But seems serious. Lion king enjoying Arabian Sea waves. Shared by good friend Akshay Joshi. pic.twitter.com/k26pCbsW34
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 2, 2023
वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Ka Video
इस वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने भी शेयर करते हुए लिखा था – विटामिन सी (Sea) की कमी का एक स्पष्ट मामला। आपने गुजरात के इस विचित्र नजारे की वायरल फोटो देखी होगी। अब वीडियो का आनंद लीजिए। 2 अक्टूबर को अधिकारी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर शेर का वीडियो भी पोस्ट किया और लिखा – मुझे नहीं पता कि उसके जीवन में क्या चल रहा है। लेकिन कुछ गंभीर लग रहा है। लायन किंग अरब सागर का तुल्फ उठाते हुए। एक बेहतरीन मित्र अक्षय जोशी ने यह शेयर किया। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से अधिक व्यूज और दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- iPhone 14 – 50 हजार से कम कीमत में मिलेगा iPhone 14 शुरू होगी सेल