Sher Ka Video – स्कूटर पर बैठे बब्बर शेर को देख खा जाएंगे धोका 

By
Last updated:
Follow Us

वीडियो की असलियत जान कर नहीं रुकेगी हंसी 

Sher Ka Videoकई बार सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कई लोग खतरनाक जानवरों को पालते हैं। जिनमे बब्बर शेर और बाघ जैसे जानवर भी शामिल होते हैं। अब शौक बड़ी चीज है भाई इसे पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं इसका उदाहरण आपको इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिलेगा।

लेकिन उसके लिए पहले आपका ये जान लेना जरुरी है की आखिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आखिर है क्या। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आपको स्कूटी पर बैठा एक बब्बर शेर नजर आ रहा है।

स्कूटी पर बैठे बब्बर शेर ने उड़ाए होश | Sher Ka Video  

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kohtshoww नाम के अकाउंट शेयर किया है। जिसकी शुरुआत में देखा जा सकता है की टू व्हीलर पर एक पेट एनिमल बैठा है। जो पहली नजर में किसी शेर की तरह नजर आता है |

सिर से लेकर गले तक के बड़े-बड़े बाल किसी को भी कंफ्यूज करने के लिए काफी हैं, लेकिन जैसे-जैसे कैमरा आगे की तरफ जाता है, पोल खुलती चली जाती है. असल में ये कोई शेर नहीं एक डॉगी है, जिसे शेर की ड्रेस पहनाई गई है या फिर ऐसा गेटअप दिया गया है, जो लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. इसे शेयर करने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी लिखा है कि, इसका ओनर दुबई का मिलेनियर है। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video 

शेरनुमा डॉगी का वीडियो देखकर कुछ लोगों को ये दिलचस्प लग रहा है. कुछ यूजर्स को ये वीडियो फनी भी लग रहा है, लेकिन कुछ लोगों को डॉगी पर दया भी आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment