Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

sher ka video – मंदिर को शेरों ने घेरा अंदर फसे पंडित जी 

By
On:

शेरों को भगाने लगाया देसी लहजा 

sher ka videoजंगल में शेर राजा होता है वो अपनी ताकत से पुरे जंगल और वहां के जंगली जानवरों पर एक क्षत्र राज करता है लेकिन क्या हो अगर ये जंगल के राजा से आपका सामना हो जाए आपकी तो वहीं सांसें अटक जाएंगी। सभी यही सोचते हैं की शेरों से सामना न हो।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक मंदिर को को शेरों के झुंड ने घेर लिया है और वो गेट से अंदर झाँक रहे हैं। मंदिर के अंदर पंडित जी मौजूद है जो शेरों को भगाने के लिए देसी तरीका अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। 

मंदिर के बाहर शेर | sher ka video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक शेर मंदिर के बाहर घूम रहा है और कुछ देर में ही वो गेट के पास आकर मंदिर के अंदर झांकने लगता है. जैसे ही पंडित जी की नजर पड़ती है वो मोबाइल से वीडियो बनाने लग जाते हैं. शेर को ज्यादा करीब आता देख पंडित जी ज़ोर-ज़ोर से हट-हट करके आवाज़ निकालने लगते हैं, जिससे कुछ ही देर में शेर वहां से टहलते हुए चला जाता है। 

वायरल हुआ वीडियो | sher ka video 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर abhaysinh_g नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- गिर के आसपास के इलाकों में ज्यादातर ऐसा नजारा देखने को मिल ही जाता है 2 दिन पहले ही गिर के एक गांव के नजदीक पांडेश्वर महादेव का मंदिर में पुजारी सुबह में जब पूजा करने गए तब अचानक ही एक ग्रुप मंदिर के नजदीक आ गए तभी पुजारी ने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया ताकि शेर अंदर ना आ जाए, समूह में मादा और उसके साथ 2 साल के बच्चे थे उसमें एक नर बच्चा मंदिर के बेहद नजदीक आ जाता है तभी पुजारी ने अपने मोबाइल में ही वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, ज्यादा नजदीक आने पर पुजारी जी ने जोर से आवाज निकाली ताकि वो दूर चला जाय। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “sher ka video – मंदिर को शेरों ने घेरा अंदर फसे पंडित जी ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News