Sher Ka Video – अकेले सांड ने 3 शेरों को खदेड़ा 

By
On:
Follow Us

पहले शेर पीछे दौड़े फिर सांड पीछे पड़ गया 

Sher Ka Video जब गर्दिश में सितारे होते हैं तो शेर को भी कुत्ते घेर लेते हैं। ये कहावत कई बार सोशल मीडिया पर सच होती दिखाई देती है। जहाँ कई बार शेरों पर दूसरे जानवर हावी हो जाते हैं। ऐसे तो शेर जंगल का राजा होता है और अपना वर्चस्व बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहता है।

लेकिन जब शेर के दिन ख़राब होते हैं तो उस पर ही चाल उलटी पड़ जाती है ऐसा ही कुछ देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ शेर पहले तो एक सांड के पीछे भागते हैं मगर देखते ही देखते पासा पलट जाता है और अकेला सांड 3 शेरों को खदेड़ देता है। 

अकेले सांड ने शेरों को खदेड़ा | Sher Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो काफी हैरान करने वाला है जो गुजरात का बताया जा रहा है जिसमें रिहायशी इलाके में सरेआम घूमते शेरों को वीडियो रोंगटे खड़े कर रहा है. वीडियो में खुली सड़क पर एक के बाद एक कई शेर घूमते नजर आ रहे हैं |

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1658868193971277825?s=20

वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो खुली सड़क पर शेरों का दबदबा हो. इसी बीच आगे बढ़ते शेरों का झुंड उल्टे पैर वापस दौड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, कैसे शेरों का झुंड एक सांड से डर कर भाग रहा है. वीडियो में शेरों का झुंड आगे-आगे और गुस्से में तिलमिलाता सांड पीछे-पीछे दौड़ता नजर आ रहा है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Ka Video 

चौंका देने वाले बब्बर शेरों के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘शेर और बैल, गुजरात.’ महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। 

Source – Internet 

Leave a Comment