Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Ka Video – महिला ने शेर को छुआ शेरनी ने किया हमला 

By
On:

शेरनी के आगे महिला की हालत हुई ख़राब 

Sher Ka Videoजंगल में रहने वाले तमाम जानवरों में शेर सबसे खूंखार और खतरनाक जानवर होता है, शेर एक मात्र ऐसा जानवर है जिसे जंगल के राजा का दर्जा प्राप्त है। जितना खतरनाक और खूंखार शेर होता है तो वहीं उतना ही खतरनाक रवैया शेरनी का होता है। मगर इतना सब पता होने के बाद भी लोग इनसे छेड़खानी करने में पीछे नहीं हटते है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक महिला खूंखार बब्बर शेर को हाथ लगाती है जिस बात से पास बैठी शेरनी नाराज हो जाती है और हमला कर देती है।  

शेरनी ने कर दिया हमला | Sher Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते है की कैसे अचानक शेर शेरनी के पास आकर एक महिला बड़ी मस्ती में बैठ जाती है. इस दौरान महिला शेरनी के सामने ही बब्बर शेर को डरते-डरते ही सही, लेकिन छूने की गलती कर बैठती, जिसके बाद वो वहां से खुद ही डर के मारे उल्टे पैर भागने लगती है |

महिला को अचानक उठते देखकर शेरनी उसके पीछे-पीछे दौड़ पड़ती है और वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है. यकीनन जंगली जानवरों के सामने आते ही किसी भी कलेजा कांप उठना स्वाभाविक है, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

बब्बर शेर को छूने से शेरनी नाराज | Sher Ka Video 

डरा देने वाला यह वीडियो साउथ अफ्रीका का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों के डर के मारे पसीने छूट रहे हैं |

महज 13 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 15 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है | इसी साल 1 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Sher Ka Video – महिला ने शेर को छुआ शेरनी ने किया हमला ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News