Sher Ka Video – शेर जंगल का राजा होता है और उससे सभी दूसरे जानवर खौफ खाते हैं क्यूंकि शेर अपनी ताकत से राजा होता है लेकिन बार बब्बर शेर के भी दिन अच्छे नहीं होते हैं और छोटे छोटे जानवर भी उन्हें परेशान कर देते हैं।
ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है जहाँ एक नन्हा सा कछुआ बड़े से बब्बर शेर को ढंग से पानी भी नहीं पीने दे रहा है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कछुए ने बब्बर शेर की नाक में दम कर दिया है जिससे की बब्बर शेर भी परेशान हो गया है। वीडियो देखने में काफी हैरान करने वाला है और जम कर वायरल हो रहा है।
कछुए ने बब्बर शेर को भगाया | Sher Ka Video
वीडियो की शुरुआत में एक शेर तालाब के किनारे खड़े होकर पानी पीता है. कुछ ही पलों में एक कछुआ बड़ी बिल्ली के पास आता है और अपने छोटे से सिर से उसे धकेलना शुरू कर देता है. कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहता है और अंत में शेर वहां से चला जाता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. साथ ही, पोस्ट को लाइक्स भी काफी मिले हैं. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए.