Sher Ka Video – नन्हे से कछुए ने बब्बर शेर को किया परेशान, आगे हुआ कुछ ऐसा  

By
On:
Follow Us

Sher Ka Videoशेर जंगल का राजा होता है और उससे सभी दूसरे जानवर खौफ खाते हैं क्यूंकि शेर अपनी ताकत से राजा होता है लेकिन बार बब्बर शेर के भी दिन अच्छे नहीं होते हैं और छोटे छोटे जानवर भी उन्हें परेशान कर देते हैं।

ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है जहाँ एक नन्हा सा कछुआ बड़े से बब्बर शेर को ढंग से पानी भी नहीं पीने दे रहा है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कछुए ने बब्बर शेर की नाक में दम कर दिया है जिससे की बब्बर शेर भी परेशान हो गया है। वीडियो देखने में काफी  हैरान करने वाला है और जम कर वायरल हो रहा है। 

कछुए ने बब्बर शेर को भगाया | Sher Ka Video 

वीडियो की शुरुआत में एक शेर तालाब के किनारे खड़े होकर पानी पीता है. कुछ ही पलों में एक कछुआ बड़ी बिल्ली के पास आता है और अपने छोटे से सिर से उसे धकेलना शुरू कर देता है. कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहता है और अंत में शेर वहां से चला जाता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है पोस्ट किए जाने के बाद से, क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. साथ ही, पोस्ट को लाइक्स  भी काफी मिले हैं. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए.

Source – Internet 

Leave a Comment