Sher Aur Zebra Ka Video – शेरनियों के झुंड ने अकेले ज़ेब्रा को बुरी तरह खदेड़ा 

By
On:
Follow Us

अपनी जिंदगी के लिए आखिर तक लड़ता रहा ज़ेब्रा 

Sher Aur Zebra Ka Videoजंगल में अगर किसी जानवर का सबसे ज्यादा खौफ है तो वो है शेर क्यूंकि शेर अकेला ही पुरे जंगल का राजा होता है। और वो अपनी ताकत से ही जंगल का राजा कहलाता है। मगर जिस तरह शेर का खौफ है उसी तरह से शेरनी का भी होता है।

जिनसे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ शेरनियों का झुंड एक जेब्रा को अकेला पाकर उस पर हमला बोल देती हैं। लेकिन जेब्रा भी आखिर तक अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा रहता है। 

शेरनियों ने जेब्रा को खदेड़ा | Sher Aur Zebra Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की भूखी शेरनियां शिकार की तलाश में थीं कि तभी झुंड से बिछड़ा जेब्रा उनके सामने आ धमका. इधर आसान शिकार को देखकर मानो शेरनियों का खुशी से ठिकाना ना रहा. सभी ने तुरंत जेब्रा को घेरना शुरू कर दिया |

इधर खतरा देखकर जेब्रा ने भी पूरी ताकत से दौड़ लगा दी. अब शेरनियों का झुंड ठीक उसके पीछे हैं कि तभी एक ने दोनों पंजे जेब्रा के कंधे पर रखे और नकुीले दांतों से उसे दबोचना चाहा. जवाब में जेब्रा ने इतनी ताकत से अपनी टांगे शेरनी के सीने पर मारी की बेचारी वहीं गिर पड़ी। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Zebra Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जंगल से जुड़ा ये वीडियो जिसमे शेरनियों को पटकते हुए जेब्रा नजर आ रहा है वो के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया है. इसपर खूब प्रतिक्रिया  भी आ रही है।  जेब्रा का ये जबरदस्त वीडियो इंस्टाग्राम पर wildlife011 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। 

Source – Internet 

Leave a Comment