Sher Aur Magarmach Ka Video – शेरों ने अकेले मगरमच्छ का किया बुरा हाल 

By
On:
Follow Us

एकाएक शेरों के झुंड ने किया हमला 

Sher Aur Magarmach Ka Videoजंगल की दुनिया काफी हैरतअंगेज घटना क्रमों से भरी हुई रहती हैं यहाँ अक्सर कुछ ऐसा देखने मिलता है जो हमे हैरत में डाल देता है असल में जंगल में होता ये है की सभी जानवर एक दूसरे पर आश्रित होते हैं।

ऐसे में कई शिकार से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं। अगर हम बात करें तो पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है मगरमच्छ जो की काफी खूंखार होता है लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ शेरों का झुंड मगरमच्छ को अकेला पाकर एकाएक उसपर हमला कर देते हैं तो वहीं मगरमच्छ भी पूरी ताकत लगाते हुए नजर आ रहा है। 

शेरों ने किया मगरमच्छ पर हमला | Sher Aur Magarmach Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मेंदेखा जा सकता है की मगरमच्‍छ नदी के अंदर एक छिछली जमीन पर बैठा हुआ है. तभी भूखे शेर की नजर उस पर पड़ जाती है. वह श‍िकार करने पहुंच जाता है. लेकिन मगरमच्‍छ भी कम नहीं. उसे कोई मौका नहीं देता. यह देखकर शेरों का झुंड आ जाता और सब मिलकर उस पर टूट पड़ते हैं. वह छटपटाता रहता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Magarmach Ka Video 

वीडियो को  @theanimal.empire पेज पर कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. तब से अब तक 26 हजार लाइक्‍स मिल चुके हैं. ज्‍यादातर लोग मगरमच्‍छ की हिम्‍मत की दाद दे रहे हैं कि इतने शेरों के बीच भी वह कैसे लड रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment