Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Aur Hiran Ka Video – शेरनी को हिरण ने दी मात, एक झटके में पटका  

By
On:

Sher Aur Hiran Ka Videoजंगल में रहने वाले जानवरों में शेर ही एक मात्र ऐसा जानवर है जिसे खूंखार और खतरनाक माना जाता है उसी तरह का कुछ रूप शेरनी का भी होता है अगर शेर जंगल का राजा है तो शेरनी भी जंगल की रानी है और जिंदगी जा ये नियम है की हर किसी को एक बार शिकश्त का सामना करना पड़ता है।

ऐसा ही कुछ हुआ एक शेरनी के साथ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक हिरण ने ताकतवर शेरनी को मात देदी है। 

IPS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Sher Aur Hiran Ka Video 

इस रोमांच से भरपूर वीडियो को आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है जिसमे जिंदगी और भूख दोनों की लड़ाई देखि जा सकती है। जिंदगी की जंग इसीलिए क्यूंकि हिरण को अपनी जान प्यारी है और भूख की लड़ाई इसीलिए क्यूंकि शेरनी को अपनी भूख मिटानी है।

वीडियो में देखा जा सकता है की शेरनी ने हिरण को गर्दन से दबोच रखा है और वो उसका काम तमाम करके ही चैन की सांस लेगी लेकिन वीडियो में आगे आप कुछ ऐसा देखेंगे जिससे की आप भी हैरान हो जाएंगे। 

हिरण का जबरदस्त पलटवार | Sher Aur Hiran Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मोड़ पर ऐसा ट्विस्ट आता है की इसे देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं क्यूंकि जहाँ सभी को लग रहा था की हिरण का काम तमाम होने वाला है वहीं हिरन आगे जा शेरनी को ही मात दे देती है।

दरअसल वीडियो में आप देखेंगे की शेरनी हिरण पर सवार नजर आती है और उसका गला भींचने की फिर पूरी कोशिश करती है, लेकिन हिरण ने भी हार न मानने की ठान रखी थी |

गर्दन को झटका देते हुए, वो तब तक भागता है जब तक शेरनी उसकी पीठ से गिर नहीं जाती और उसकी जिंदगी सुरक्षित नहीं हो जाती. इस वीडियो का कैप्शन भी आईपीएस रूपिन ने सर्वाइवल ही दिया है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Sher Aur Hiran Ka Video – शेरनी को हिरण ने दी मात, एक झटके में पटका  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News