Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher aur Hathi ka Video – हाथी को देख शेरनी ही हालत हुई खराब, उल्टे पैर भागी  

By
On:

Sher aur Hathi ka Videoसोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमे से कुछ काफी खतरनाक होते हैं तो कुछ काफी मजेदार भी होते हैं लेकिन जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम अलग और हैरान करने वाला हैं।

अलग इसीलिए क्यूंकि इस वीडियो में आप देखेंगे की कैसे एक शेरनी के पास एक हाथी पहुँचता है और उसे देखते ही शेरनी वहां से भाग खड़ी होती है | हैरान करने वाली जो बायत है वो ये है की कैसे एक खतरनाक शेरनी हाथी को देखते ही उलटे पैर भाग खड़ी हुई |    

आराम से बैठी थी शेरनी | Sher aur Hathi ka Video 

वीडियो में दिख रहा है कि जंगल में तालाब के किनारे वन विभाग ने एक होद बनवा रखा है, जिसमें साफ पानी भरा हुआ है. उस होद के पास बैठकर एक शेरनी आराम कर रही है. अचानक उसे किसी भारी भरकम चीज के पास में आने की आहट होती है, जिससे वह सतर्क हो जाती है. तभी वहां पर एक विशालकाय हाथी पानी पीने के लिए पहुंचता है |

हाथी की पड़ी शेरनी पर नजर | Sher aur Hathi ka Video 

हौद के पास पहुंचने से पहले हाथी को किसी खतरे का अहसास होता है. वह सूंड उठाकर खतरे को सूंघता है और संभलकर आगे बढ़ते हुए होद से पानी पीता है. तभी उसकी नजर हौद के दूसरी ओर बैठी हुई शेरनी पर पड़ती है. वह एकदम शॉक्ड हो जाता है. लेकिन शेरनी से घबराने के बजाय वह थोड़ा सा पीछे हटता है और सूंड को ऊपर नीचे करके शेरनी के अगले एक्शन का जायजा लेता है |

उलटे पैर भागी शेरनी | Sher aur Hathi ka Video 

जब शेरनी कोई प्रतिक्रिया नहीं करती तो हाथ अपनी सूंड को आगे बढ़ाकर हौद से 2-3 बार पानी पीता है. इसके साथ ही अपनी ताकत दिखाने के लिए वह सूंड में पानी भरकर शेरनी पर फेंक देता है. साथ ही जोरदार चिंघाड़ के साथ शेरनी के पीछे दौड़ पड़ता है. हाथी को इस तरह अपने पीछे आता देख शेरनी वहां से निकल लेती है. लेकिन हाथी का गुस्सा इससे शांत नहीं होता. वह चिंघाड़ता हुआ उसका पीछा करता है, जिसके बाद शेरनी वहां से भाग जाती है |

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Sher aur Hathi ka Video – हाथी को देख शेरनी ही हालत हुई खराब, उल्टे पैर भागी  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News