Sher Aur Giraffe Ki Ladai – जंगल में शेर ही एक ऐसा जानवर है जो किसी भी दूसरे जानवर का शिकार बड़े ही आराम से और शांति से कर लेता है। कई बार शेर अकेला ही हमला करता है तो कई बार शेर झुण्ड में अपने परिवार के साथ हमला करता है। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है जिसमे आप देख सकते है की एक जिराफ आराम फरमा रहा होता है तभी उस पर शेर का परिवार उस पर हमले का मन बना लेता है और पुरे 20 – 25 शेर उस पर हमला बोल देते हैं। जिसमे की वीडियो देखने साफ़ समझ में आ रहा है की सभी शेरों ने मिल कर जिराफ का हाल बेहाल कर दिया होगा।
जिराफ को अकेला पा कर किया हमला(Sher Aur Giraffe Ki Ladai)
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में शेरों का परिवार आराम फरमा होता है. कुछ देर बाद वहां से एक जिराफ गुजरता है. उसे देते ही पहले शेर के बच्चे उसकी ओर भागने लगते हैं. फिर देखा-देखी शेर और शेरनियां भी जिराफ पर हमला करने के लिए आगे बढ़ जाती है. मालूम होता है कि सभी मिलकर जिराफ का शिकार कर चुकी होंगी.
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में जिस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इसे animalsinthenaturetoday नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.