Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Aur Giraffe Ka Video – खूंखार शेरनी ने जिराफ़ के बच्चे को बनाया शिकार, माँ आते ही दुम दबा कर भागी  

By
On:

Sher Aur Giraffe Ka Videoजंगल में और जंगली जानवरों के बीच एक ही राजा होता है और वो है शेर अब ऐसे में जब जंगल का राजा शेर है वो उसके परिवार से भी सभी लोग दहसत खाते है। इंटरनेट पर भी सबसे ज्यादा शेरों के द्वारा किये गए शिकार के ही वीडियो वायरल होते हैं। जहाँ शेर या शेरनी अपने शेर का काम तमाम करते हुए नजर आते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शेरनी जिराफ के बच्चे को अपना शिकार बना लेती है और उसका काम तमाम करने ही वाली होती है लेकिन उतने में वहां जिराफ़ की माँ पहुँच जाती है जिसे देख कर शेरनी मौके से भाग खड़ी होती है। सोशल मीडिया पर वीडियो जम कर वायरल हो रहा है।

दुम दबा कर भागी शेरनी | Sher Aur Giraffe Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि किस तरह शेरनी मौका पाकर छोटे जिराफ को दबोच लेती है और उसकी गर्दन पर वार करने लगती है. छोटा जिराफ यहां बहुत बेबस नजर आ रहा और पूरी तरह से सरेंडर कर चुका है. मगर कुछ ही सेकेंड बाद वहां भागे-भागे जिराफ की मां आ जाती है और शेरनी पर पलटवार कर देती है. जिराफ का रौद्र रूप देख शेरनी मौके से फरार हो जाती है। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Giraffe Ka Video 

इस तरह शेरनी से छोटे जिराफ की मां उसे बचा लेती है. इस वीडियो animal.worlds11 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. नेटिजन्स के भी इस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Sher Aur Giraffe Ka Video – खूंखार शेरनी ने जिराफ़ के बच्चे को बनाया शिकार, माँ आते ही दुम दबा कर भागी  ”

  1. اكتشف أفضل الكازينوهات على الإنترنت لعام 2025. قارن بين المكافآت واختيارات الألعاب ومصداقية أفضل المنصات لألعاب آمنة ومجزيةكازينو

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News