Sher Aur Cobra Ka Video – शेरों का रास्ता रोक खड़े हुए नागराज, आगे नहीं बढ़ पाए जंगल के राजा  

By
On:
Follow Us

Sher Aur Cobra Ka Videoजंगल में रहने वाले सभी जानवरों में से एक ही जानवर राजा होता है और वो है शेर जहाँ एक ओर शेर से सभी लोग खौफ खाते हैं तो वहीं कई बार पासा पलट जाता है और शेर भी कभी चुंगल में फंस जाता है।

ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक खतरनाक किंग कोबरा दो खूंखार शेरों का रास्ता रोक के खड़ा हो जाता है। असल में किंग कोबरा पहले से ही वहां छिपकली का शिकार कर रहा होता है तभी वहां शेर आ जाते हैं जिसके बाद वो रुक जाते हैं और किंग कोबरा के वहां से हटने की रास्ता देखते हैं फिर आगे बढ़ते हैं। 

कोबरा ने थमा दिए शेरों के कदम | Sher Aur Cobra Ka Video 

इंस्‍टाग्राम पर daniel_wildlife_photography नाम के एकाउंट से इसे शेयर किया गया है. इसमें देख सकते हैं कि दो शेरनियां कहीं जा रही होती हैं तभी रास्ते में एक कोबरा आ जाता है. कोबरा को देखकर शेरनी डर जाती हैं और वहीं रुक जाती हैं |

ऐसा लगता है कि आगे बढ़ने की उनमें हिम्‍मत नहीं है. काफी देर तक वह वहीं खड़ी रहती हैं. तभी कोबरा एक ब‍िल में छिप जाता है. उन्‍हें लगता कि कोबरा चला गया. शेरन‍ियां आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं तभी एक छिपकली बाहर आ जाती है. यह देख शेरनियों की हवा टाइट हो जाती है. क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि कोबरा फ‍िर आ गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment