Sher Aur Bhense Ka Video – सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे की ताकतवर जानवर अपने से कमजोर जानवर को अपना शिकार बनाता है। ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक तालाब में पानी पिने आए अकेले भैंसे को दो बब्बर शेर घात लगा कर अपना शिकार बना लेते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं की किस तरह भैंसे को अकेला पा कर शेरों ने उसे अपने चुंगल में जकड़ लिया है।
शेरों ने भैंसे को बनाया शिकार | Sher Aur Bhense Ka Video
शेर और भैंसे की भिड़ंत से जुड़ा यह नजारा जंगल घूमने गए सैलानियों ने अपने-अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक तरफ शेर और भैंसे की भिड़त हो रही है और दूसरी तरफ पर्यटकों की गाड़ी रुकी हुई है और सारे उनकी लड़ाई को देख रहे हैं. मालूम होता है जैसे दोनों शेरों ने मिलकर भैंसे को अपना शिकार बनाकर ही दम लिया होगा।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Bhense Ka Video
वाइल्ड एनिमल फाइट से जुड़े इस वीडियो को wildlife_stories नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हजारों की तादाद में इस पर लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं.