भैंसो के झुंड ने शेर के बच्चे का कर दिया बुरा हाल
Sher Aur Bhainse Ki Ladai ka video – जंगल में शेर अपनी ताकत से राजा होता है उसे किसी के सहारे की जरुरत नहीं होती। लेकिन जब सितारे गर्दिश में हों तो ऊँट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शेर के एक बच्चे को भैंसो का झुंड घेर लेता है। जैसे ही शेर का बच्चा भैसों के झुंड के पास पहुंचा तभी भैसों ने शेर के बच्चे को हवा में उछालना शुरू कर दिया और देखते ही देखते शेर के बच्चे का बुरा हाल हो गया।
दिल दहला देगा खौफनाक मंजर(Sher Aur Bhainse Ki Ladai)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में भैंसों के झुंड में शेर का बच्चा आ जाता है. उसे देख भैंसों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फिर क्या था सभी ने मिलकर उसे कुचल दिया और हवा में उछालना शुरू कर दिया. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि शेर के बच्चे को बारी-बारी से भैंसों का झुंड हवा में उछाल रहा है.
Sher Aur Bhainse Ki Ladai
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आपको जिस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिलता है. शेर और भैंसों से जुड़े इस वीडियो को earth.reel नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को हजारों व्यूज अभी तक मिल चुके हैं.