Sher Aur Bhainse Ka Video – भैंसे ने शेरनी को पछाड़ा, आगे पलट गया पासा  

By
On:
Follow Us

Sher Aur Bhainse Ka Videoजब बात जंगल के राजा की आती है तो सबके दिमाग में जंगल के राजा के शेर का ही जिक्र आता है लेकिन जितना खूंखार और आक्रामक शेर होता है उतनी ही खतरनाक और खूंखार शेरनियां भी होती हैं जो की शिकार करने में माहिर होती है।

आपने शेरनी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर देखें होंगे, इस तरह के वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इन जानवरों की लड़ाई कुछ ऐसा मोड़ ले लेती है की देखने वाले को भी समझ में नहीं आता है की आखिर हुआ क्या। ऐसा ही एक वीडियो जो की शेरनी और भैंसे से जुड़ा हुआ है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भैंसे ने शेरनी को पछाड़ा | Sher Aur Bhainse Ka Video

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की पहले तो एक शेरनी अकेले भैंसे की घात लगाए हुए बैठी है की तभी भैंसे की नजर शेरनी की ओर पड़ती है और वो उसकी ओर बढ़ता है जिससे पहले तो फ्रेम में देख कर लगता है की भैंसा शेरनी को खदेड़ना शुरू कर देता है और उसे भगाता हुआ नजर आता है।

लेकिन बाद में आप वीडियो में देखेंगे की कुछ और शेरनियां वहां आ जाती हैं और फिर वो मिल कर भैंसे को खदेड़ने लगती हैं। वीडियो को मसाई साइटिंग ( @MaasaiSightings) नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। 

ठीक से सुन देख नहीं पाते भैंसे | Sher Aur Bhainse Ka Video 

इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंसे की देखने और सुनने की क्षमता काफी कमजोर होती है लेकिन अफ्रीकी भैंसों में सूंघने की क्षमता काफी ज्‍यादा होती है. वह 50 मीटर दूर से ही किसी की भी गंध को अच्‍छे से महसूस कर लेते हैं |

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी भैंसे के काफी करीब तक पहुंचने में कामयाब तो रही लेकिन जब उसने पलटवार किया तो भाग निकली. दरअसल, शेरनी उसके आकार की वजह से डर गई.

Source – Internet 

1 thought on “Sher Aur Bhainse Ka Video – भैंसे ने शेरनी को पछाड़ा, आगे पलट गया पासा  ”

Leave a Comment