Sher Aur Bhainse Ka Video – सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई बार इस तरह के वीडियो देखने के बाद आप अपने दांतो तले ऊँगली दबा लेंगे। अकसर आपने देखा होगा की शेर अपने से कमजोर जानवर को शिकार बनाते है |
लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे पासा पलटता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शेर भैंसे से डर कर पेड़ पर चढ़ जाता है फिर भी भैंसा शेर को परेशान करता नजर आता है।
- Also Read – Interesting Tricky Puzzle – इस फॉर्मूले को सॉल्व करने में फेल हुए 90 फीसदी लोग, छिपा है एक अच्छा मतलब
भैंसे से डर गया शेर | Sher Aur Bhainse Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख मालूम पड़ता है कि शेर जंगल में शिकार करने के लिए गई है. वो आसान शिकार समझकर भैंसे के पास चला जाता है। लेकिन भैंसे का रौद्र रूप देख शेर एकदम से सहम गया।
जैसे-तैसे वो पेड़ पर चढ़ गई लेकिन वहां भी भैंसा उसके पीछे पड़ गया. भैंसे को देखकर लगता है जैसे उसने शेर को सबक सिखाने की सोच रखी है. शेर किसी तरह खुद को बचाने में लगा रहा।
- Also Read – Ladli Bahana Yojana – योजना में ये महिलाऐं होंगी अपात्र, इस उम्र की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Bhainse Ka Video
फ्रेम में जो कुछ नजारा दिख रहा है वैसी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को big.cats.india नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.