Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Aur Bhainse Ka Video – हाथी का शिकार कर रहे शेरों को भैंसो ने खदेड़ा, बचाई नन्हे हाथी की जान  

By
On:

Sher Aur Bhainse Ka Videoइंटरनेट पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं ये सभी वीडियो कुछ यूजर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किए जाते हैं जिन्हे देखना सभी काफी पसंद करते हैं। कई बार देखा जाता है की जंगल में कमजोर जानवर को अक्सर खतरनाक जानवर अपना शिकार बना लेता है।

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नन्हे हाथी को शेरों का झुंड अपना शिकार बनाने का मन बना लेता है और उसे दबोच भी लेता है लेकिन उतने में ही अचानक वहां भैंसों का झुंड आ पहुँचता है जिसके बाद वो शेरों को वहां से खदेड़ देते हैं जिससे उस नन्हे हाथी की जान बच जाती है। 

Also Read – MPPSC SSE Bharti 2023 – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, बढ़ाई गई इस परीक्षा के आवेदन की तारीख, इतने पदों पर होगी भर्ती  

भैंसों के दल ने शेरों को खदेड़ा | Sher Aur Bhainse Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कई शेर मिलकर जंगल में घूम रहे हाथी के बच्चे को पकड़ लेते हैं और फिर शिकार में लग जाते हैं. हाथी की चीख सुन वहां एक भैंसा आता है और फिर देखते ही देखते सारी सेना ही बुला लाता है. सभी मिलकर शेरों पर अटैक कर देते हैं और हाथी के बच्चे की जान बचा लेते हैं. भैंसों के झुंड ने शेरों को इतना डराया कि वे मौके से ही फरार हो गए |

Also Read – Tendue Ka Video – तेंदुआ करने लगा खुद का ही शिकार, फिर आगे हुआ मजेदार किस्सा  

शेर, हाथी और भैंसे से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसे अभी तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News