अपने साथी को बचाने शेरनी से भिड़ा भैंसा
Sher Aur Bhainse Ka Video – दोस्ती तो दोस्ती होती है फिर चाहे वो इंसानों में हो या फिर जानवरों में कभी भी एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त को मुसीबत के समय में अकेला नहीं छोड़ता ही। फिर चाहे उसे अपनी जान की बाजी ही क्यों का लगानी पड़े। जानवरों के बीच दोस्ती है एक बेहतरीन उदाहरण देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शेरनी भैंसे का शिकार करनी पहुँचती है तभी वहां भैंसे का साथी आ जाता है और वो शेरनी को उछाल उछाल कर पटकना शुरू कर देता है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जीके नीचे दोस्ती को लेकर कुछ लाइन भी लिखी हुई हैं |
- ये भी पढ़िए :- Viral Video – देखते ही देखते अपने आप चलने लगी सीढ़ी
शेरनी से लड़ गया भैंसा | Sher Aur Bhainse Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक अकेला भैंसा शेरनी को उछाल उछाल कर पीटना शुरू कर देता है। दरअसल भैंसों के झुंड के बीच एक शेरनी पहुंच जाती है. झुंड में से एक को वो पकड़ लेती है और शिकार बनाने लगती है उतने में ही वहां दूसरा भैंसा पहुँच जाता है और शेरनी पर एकाएक हमला बोल देता है। और शेरनी को सींग में फंसा-फंसाकर पटकने लगा. देखते ही देखते भैंसे ने शेरनी को पीट-पीटकर बेदम कर दिया. इस तरह उसने अपने दोस्त की जान बचा ली. शेरनी ने भी नहीं सोचा होगा कि कोई भैंसा उसे इतनी बुरी तरह पीट देगा।
वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Aur Bhainse Ka Video
इस वीडियो को litesuccess नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘इंसानों से अच्छे जानवर है जो कि बुरे वक्त में भी साथ देते हैं और आज के इंसान सही वक्त पर भी धोखा दे देते हैं।