अपने सींगो से शेरनी को उछाल उछाल कर किया बेहाल
Sher Aur Bhainse Ka Video – इंटरनेट पर आए दिन जंगल की दुनिया से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर आते हैं। कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है जिन्हे देख करके आप भी अपने दांतो तले उँगलियाँ दबा लेंगे।
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जहाँ आप देख सकते हैं की शेरनी और भैंसे के बीच लड़ाई हो रही है और भैंसे शेरनी पर हावी हो रहे हैं। लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है की आगे जो होगा उसे देख कर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
भैंसे से किया शेरनी का बुरा हाल | Sher Aur Bhainse Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की कैसे एक भैंसा बैठा है और उसके पास एक शेरनी भी बैठी है. तभी कुछ दूर से दूसरा भैंसा दौड़ते हुए आता है और अपनी सींग से शेरनी को उठाता है और हवा में उछाल देता है. शेरनी समझ भी नहीं पाती की आखिर उसके साथ हो क्या रहा है |
भैंसा शेरनी को इतनी तेज़ी से हवा में उछालता है कि शेरनी हवा काफी ऊंचाई तक हवा में जाकर वापस ज़मीन पर गिरती है और लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती. जैसे ही शेरनी नीचे गिरती भैंसा उसे दोबारा अपनी सींग से उठाकर बड़ी ज़ोर से पटकता है।
वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Bhainse Ka Video
ये वीडियो किसी को भी हैरान कर सकता है. वीडियो को ट्विटर पर @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं |