Sher Aur Bhains Ka Video – जंगल की दुनिया संघर्ष से परिपूर्ण है जहाँ हर कदम पर आपको संघर्ष देखने मिल जाएगा जहाँ इलाके की लड़ाई चलती हो वहां शांति कैसे हो सकती है जब बात जंगल की होती है तो सभी के दिमाग में मुख्य एक ही जानवर आता है जो की है शेर लेकिन जितने खूंखार और खतरनाक शेर होते हैं उतनी ही खतरनाक शेरनियां भी होती हैं जो की अपने शिकार का काम तमाम करने में माहिर होती हैं।
लेकिन इन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम हैरान करने वाला है क्यूंकि इसमें देखा जा सकता है की कैसे कुछ शेरनियों का झुँड जंगल मौजूद भैंस को अकेला पा कर उस पर हमला बोल देती हैं, लेकिन आखिर में ऐसा कुछ होता है जिससे की पूरा पासा पलट जाता है।
शेरनियों के झुंड ने अकेली भैंस को घेरा | Sher Aur Bhains Ka Video
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भैंस के पीछे एक या दो नहीं, बल्कि सात शेरनियां हाथ धोकर पीछे पड़ी हुई हैं, जिसनें बचने के लिए भैंस हर संभव कोशिश करती दिखाई पड़ती है. इस दौरान एक शेरनी भैंस की पीठ पर चढ़कर उसको काटने की कोशिश करती नजर आती है, तभी भैंस को मुसीबत में देख उसका एक साथी तुरंत, उसे बचाने वहां पहुंच जाता है और शेरनियों को ऐसा धोबी पछाड़ देता है कि, वो वहां से उल्टे पांव भागने को मजबूर हो जाती हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Sher Aur Bhains Ka Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को @AmazingNature00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब आपके पास मित्र हों तो चिंता न करें.’ 1 मिनट एक सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं |