Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पानी-पानी हुआ श्योपुर, उफान पर क्वारी नदी, राजस्थान से कटा संपर्क

By
On:

श्योपुर: मध्य प्रदेश में मानसून के चलते बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बनने लगे हैं. ग्वालियर चंबल-अंचल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. श्योपुर, शिवपुरी और ग्वालियर समेत सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. श्योपुर में तो क्वारी नदी ने तांडव दिखाना भी शुरू कर दिया है. एक और जहां जिले के बड़ौदा नगर में घरों और दुकानों में पानी भर गया है, तो वहीं विजयपुर में भी मंडी क्षेत्र में क्वारी नदी का पानी भर गया है.

जिले में कई जगह बाढ़ जैसे हालात

लगातार बारिश की वजह से श्योपुर जिले के कई इलाके प्रभावित हो गए हैं. श्योपुर के रास्ते राजस्थान को जोड़ने वाली सड़क तेज बारिश के बाद बंद हो चुकी है. जहां कराहल क्षेत्र में पानी पुल से ऊपर बह रहा है. जिसकी वजह से बड़ौदा के साथ राजस्थान का रास्ता भी कट गया है. वीरपुर में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं. यहां भी रविवार से मुरैना जिले को जोड़ने वाला रास्ता नाले के ऊफान से बंद हो गया है.

हालातों का जायजा लेने ट्रैक्टर पर पहुंची तहसीलदार

तेज बारिश से हालात यह हैं कि, श्योपुर के बड़ौदा नगर में रहवासी कॉलोनियो में लोग घरों में कैद हो गए हैं. सड़कें पानी से लबालब हैं. बड़ौदा नगर के खटीक मोहल्ला के रहवासियों का कहना है की, "तेज बारिश के बाद पूरे इलाके में पानी भर गया है. पूरा बड़ौदा जलमग्न है, वार्ड 4 और 6 में घुटनों तक पानी है. घर-दुकानों में पानी घुस गया है.

शासन प्रशासन भी हालातों की मॉनिटरिंग में जुटा हुआ है. सोमवार को तहसीलदार मनीष मिश्रा ने इलाके का निरीक्षण ट्रैक्टर से किया. इसके साथ ही विजयपुर में भी क्वारी नदी में बाढ़ से मंडी इलाके में पानी भर गया है. अगरा थाना इलाके में भी क्वारी नदी के पुल के ऊपर से दो फीट पानी बह रहा है.

 

अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की और स्व जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में श्योपुर के बड़ौदा में प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा 174 मिमी दर्ज हुई है. वहीं जिले के विजयपुर में 101 मिमी और कराहल में 93 मिमी बारिश हुई, श्योपुर शहर में 69.2 मिमी और बीरपुर में 67 मिमी बरसात हुई. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

एमपी के कई जिलों में बारिश से हालात खराब

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश से हालात बेकाबू हैं. छतरपुर जिले में लगातार 40 घंटे से बारिश हो रही है. चारों तरफ बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. लगातार हो रही बारिश ने 40 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. वहीं मुरैना में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. सड़कों पर 1 फीट तक पानी भरा है. जबकि सबलगढ़ कस्बे के हालात बिगड़ गए हैं. वहीं अशोकनगर में भी भारी बारिश के बाद राजघाट डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News