जुगाड़ की जुगनी ये भाभी! पंखे से बना डाला 360 डिग्री वीडियो बनाने का का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

जुगाड़ की जुगनी ये भाभी! पंखे से बना डाला 360 डिग्री वीडियो बनाने का का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो। भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो जुगाड़ का इस्तेमाल करके अपना काम निकाल लेते हैं. वो ऐसे जुगाड़ लगाते हैं कि देखने वालों के तो मुंह ही खुले रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही किया है एक महिला ने, उनका ये वीडियो बनाने का जुगाड़ देख आप भी दंग रह जाएंगे.

ये भी पढ़े- Ration card धारकों के लिए जरूरी खबर! इन लोगो को अब नहीं मिलेगा फ्री राशन

आपने शादियों में या मॉल के बाहर 360 डिग्री वीडियो बनाने के लिए एक स्टिक देखी होगी. उसके बीच में एक घूमने वाला स्टेज होता है जो लगातार घूमता रहता है और उसमें लगा हुआ स्टिक मोबाइल कैमरे से 360 डिग्री वीडियो कैप्चर कर लेता है. भाभी जी ने घर पर ही ऐसी मशीन बनाने के लिए एक जुगाड़ कर डाला.

भाभी जी का अनोखा जुगाड़

इंद्र पंकज नाम के इंस्टाग्राम यूजर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस क्लिप में वीडियो बनाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ देखा जा सकता है. महिला पंखे से एक बड़ी सी स्टिक बांध रही हैं और उसमें मोबाइल को लगा दिया है. इसके बाद पंखे को पूरी तरह से धीमा कर दिया गया. इस तरह पंखे से लटकी हुई स्टिक धीरे-धीरे घूमने लगी और मोबाइल से आसानी से वीडियो कैप्चर हो गया. वीडियो में भाभी जी अपने देसी अंदाज में डांस करती दिख रही हैं और मोबाइल 360 डिग्री वीडियो कैप्चर कर रहा है.

यहाँ देखे वीडियो

ये भी पढ़े- Samsung ने लांच किया AI फीचर्स वाला धांसू Galaxy स्मार्टफोन! देखे कीमत और फीचर्स

दिमाग तो भरी पड़ी है जुगाड़ से

इस वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “पापा की परी तो दिमाग से भरपूर है.” वहीं दूसरे ने लिखा, “पहली बार दिमाग वाली भाभी देखी.” जबकि एक अन्य ने लिखा, “इसका नाम गिनिज बुक में दर्ज होना चाहिए.”

1 thought on “जुगाड़ की जुगनी ये भाभी! पंखे से बना डाला 360 डिग्री वीडियो बनाने का का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो”

Comments are closed.