Search E-Paper WhatsApp

वक्फ संशोधन विधेयक पर अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक

By
On:

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा किविपक्ष को वोटबैंक चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम वोटबैंक के लिए कोई कानून नहीं लाएंगे. कानून न्याय के लिए होता है, लोगों के कल्याण के लिए होता है. अमित शाह अपनी बात रख रहे थे तभी समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने उनसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सवाल कर दिया.

अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा, ये भी तो बता दीजिए कि यूपी में योगी जी का क्या होगा? इस पर अमित शाह ने कहा कि वो भी रिपीट होंगे. इससे पहले अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर मुकाबला चल रहा है कि पार्टी के अंदर खराब हिंदू कौन बड़ा है.

अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन सकी बीजेपी
उन्होंने कहा, ये बात मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन सकी है. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि अखिलेश हंसी नहीं रोक पाए.

अखिलेश ने बहुत हंसते-हंसते यह बात कही है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश ने बहुत हंसते-हंसते यह बात कही है. मैं भी हंसते-हंसते जवाब दूंगा. मेरे सामने जितनी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कुछ परिवार के लोग ही करेंगे, जबकि हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है. इसलिए इसमें समय लगता है. गृह मंत्री ने कहा, आपके मामले में भी इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. मैं कह रहा हूं कि आप अगले 25 सालों तक अध्यक्ष बने रहेंगे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News