Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shark Ka Video Viral : खतरनाक शार्क से हुआ इस शख्स का सामना, खौफनाक मंजर दहला देगा दिल  

By
On:

Shark Ka Video Viralआपने अभी तक पिक्चरों में खतरनाक शार्क मछली के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर किसी शार्क से किसी का सामना हो जाए तो क्या होगा। समुद्र में रहने वाले जानवरों में सबसे ज्यादा खतरनाक मछली शार्क को माना जाता है , उसके नुकीले दांत जानलेवा जबड़ा देखने में काफी खतरनाक लगता है।  इन दिनों सोशल मीडिया पर इ एक वीडियो  जम कर वायरल  हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स स्कूबा डाइविंग कर रहा है तभी उसका सामना एक खतरनाक शार्क से हो जाता है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। 

शार्क से हुआ सामना 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में एक शख्स स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र में जाता है. वो पानी में नई-नई चीजों को एक्सपलोर करता है. वो थोड़ा और नीचे जाता है मगर सामने से शार्क आ रही होती है. शख्स ने देखते ही उसे घेर लिया और उसका हाथ मुंह में दबोच लिया. वीडियो में जिस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिलता है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 

समु्द्र से जुड़े इस वीडियो को discoversharks नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. खतरनाक नजारे को देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News