Share Market 2025: साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए चुनौतियों और संतुलन का साल रहा। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली, रुपये की कमजोरी, ऊंचे वैल्यूएशन और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद शेयर बाजार ने खुद को संभाले रखा। बीएसई सेंसेक्स ने साल 2025 में करीब 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जिससे निवेशकों की कुल संपत्ति में लगभग 30.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
2025 में सेंसेक्स का हाल
साल 2025 में बीएसई सेंसेक्स 6556.53 अंकों यानी 8.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29 दिसंबर तक मजबूती से खड़ा रहा। 1 दिसंबर को सेंसेक्स ने 86,159.02 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छूकर नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि तेजी सीमित रही, लेकिन उतार चढ़ाव के बीच बाजार ने स्थिरता दिखाई, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
निवेशकों की दौलत में रिकॉर्ड इजाफा
सेंसेक्स में आई तेजी का सीधा फायदा निवेशकों को मिला। साल 2025 में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर करीब 4.72 करोड़ करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति में 30,20,376.68 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। खास बात यह रही कि अप्रैल 2024 में बीएसई का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के पार गया था।
विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली
साल 2025 में विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने भारतीय बाजार से करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये निकाल लिए। यह अब तक की सबसे बड़ी बिकवाली में से एक मानी जा रही है। इसके बावजूद बाजार में बड़ी गिरावट नहीं आई, जिसका मुख्य कारण घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी और म्यूचुअल फंड के जरिए लगातार निवेश रहा।
सीमित तेजी लेकिन मजबूत आधार
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2025 को शेयर बाजार के लिए कंसोलिडेशन का साल कहा जा सकता है। पिछले कुछ सालों की जबरदस्त डबल डिजिट तेजी के बाद इस साल बाजार ने थोड़ा दम लिया। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 8 से 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई, जो वैश्विक तनाव, ब्याज दरों की चिंता और विदेशी पूंजी निकासी के बीच भी काबिले तारीफ मानी जा रही है।
Read Also:Bathroom geyser safety tips: रोज़ की यही छोटी गलती बन सकती है जानलेवा
आगे के लिए क्या संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत जीडीपी ग्रोथ, सरकारी पूंजीगत खर्च और घरेलू निवेशकों का भरोसा आने वाले समय में बाजार को सहारा देता रहेगा। हालांकि ऊंचे वैल्यूएशन और वैश्विक हालात को देखते हुए निवेशकों को सोच समझकर कदम उठाने की सलाह दी जा रही है। कुल मिलाकर, 2025 ने यह साबित किया कि भारतीय शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अब भी दमखम बना हुआ है।






11 thoughts on “Share Market 2025: 8 प्रतिशत की बढ़त, निवेशकों की दौलत में 30.20 लाख करोड़ रुपये का इजाफा”
Comments are closed.