Sharab Tasakari – शराब की तस्करी करते एक महिला को जीआरपी ने पकड़ा

By
On:
Follow Us

दक्षिण एक्सप्रेस से जीआरपी ने किए 100 क्वाटर जब्त

Sharab Tasakari – बैतूल जिले से अंग्रेजी शराब की ट्रेन से तस्करी कर महाराष्ट्र के वर्धा ले जाने का मामला सामने आया है । जीआरपी ने दक्षिण एक्सप्रेस में एक महिला को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है, उसके पास से 100 क्वाटर जप्त हुए हैं। इस महिला को शराब बेचने वाले सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर से मिली थी सूचना | Sharab Tasakari

बैतूल जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दक्षिण एक्सप्रेस में शराब की तस्करी की जा रही है इसको लेकर जीआरपी ने एक संदेही महिला की चेकिंग की तो उसके बैग में 90 एमएल के अंग्रेजी शराब के 100 क्वार्टर बरामद हुए हैं । महाराष्ट्र के वर्धा निवासी आरोपी महिला रघुवंती कंजर बैतूल से शराब खरीद कर वर्धा ले जाती है।

कपड़े के नीचे बैग में रखी थी शराब | Sharab Tasakari

महिला से पूछताछ में पता चला कि वर्धा में शराब पर प्रतिबंध है जिसके कारण वह बैतूल से खरीद कर ले जाती है और वहां बेचती है। किसी को शक ना हो इसके लिए महिला ने बैग में नीचे शराब छिपाई थी और उसके ऊपर कपड़ें रख दिये थे जिससे ऐसा लगे कि वह यात्री है। जीआरपी ने शराब एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस तरह शराब की तस्करी करने वाली एक अकेली यही महिला नहीं है और भी लोग ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस मामले से ट्रेनों के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Comment